Pages

Thursday, April 10, 2025

स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, दिया संदेश

बबेरू, के एस दुबे । मुरवल गांव मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा लालदास महाराज के आश्रम से होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो मे बस स्टैण्ड रामलीला मैदान हनुमान मन्दिर, बड़े तालाब से होकर सभी स्वय सेवक पूर्ण गणवेश के साथ घोष के वादन में राष्ट्र के प्रति सदेश देने का काम किया। संघ संचलन के माध्यम से समता मूल्यो प्रेम कार्य व्यवहार स्वरूप और सौहार्द की भावना से कार्य करते हैं। कार्यकम के अध्यक्ष रामाधार खंड संघ चालक कामता प्रसाद व जमुना

बबेरू में पथ संचलन करते स्वयंसेवक।

प्रसाद प्रान्त सह सेवा प्रमुख ने संघ का परिचय कराते हुए कहा कि किस प्रकार से हमारे राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ ने बडी ही कठिनाइयों के साथ कार्य किया है। इस अवसर पर जिला प्रचार हरितांकर , नरेन्द्र अवस्थी, वीर प्रताप, अवधेश, राजेश, विमलेश अंजनी,सजय, यश ,शशांक सत्यवीर ,दीपक, शिवाकान्त हेमन्त, विपिन, रिकू, सत्य प्रकाश, राहुल, सुभाष सहित स्वयं सेवक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment