Pages

Wednesday, April 30, 2025

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई

15 प्रार्थना पत्र आए, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर दिया जोर

आज बहुआ ब्लाक में जनसुनवाई कर शासन की योजनाओं का करेंगी प्रचार-प्रसार

फतेहपुर, मो. शमशाद । राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। संबंधितों को अग्रसरित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कराएं। आयोग की सदस्य ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाये। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं के हितार्थ निरंतर कार्य कर रही है, क्योंकि किसी भी समाज का विकास महिलाओं के विकास के बिना संभव नहीं है,

डाक बंगले में जनसुनवाई करतीं राज्य महिला आयोग की सदस्य।

इसलिए सरकार निरन्तर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत है। कल (आज) सदस्य द्वारा विकास खण्ड बहुआ में शाम चार बजे जनसुनवाई के अलावा सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें ब्लाक के सभी गाँव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुएं, महिला समूह एवं गाँव की पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी। इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, सीएमएस, नायब तहसीलदार, महिला थाना प्रभारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment