Pages

Wednesday, April 2, 2025

चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठकः उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान, लापरवाहों पर सख्ती

लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

चकबंदी प्रक्रिया में तेजी के निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में चकबंदी की गति तेज करने, प्रशासनिक जवाबदेही व किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, वहीं लापरवाह अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। चकबंदी कार्यों में बेहतरीन योगदान देने वाले सहायक चकबंदी अधिकारी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राजीव कुमार, चकबंदी कर्ता छत्रपाल, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार तथा चकबंदी लेखपाल निलेश कुमारी, अमित राणा, देवेंद्र कुमार साहू, नीरज कुमार

सहायक चकबंदी अधिकारी को सम्मानित करते डीएम

एवं नागेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि अधिकारी गांवों में जाकर लंबित चकबंदी वादों का त्वरित निस्तारण करें ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। लेखपालों को सर्वे, तरमीम एवं पड़ताल के कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया गया। साथ ही, वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर जोर दिया गया। बैठक में चकबंदी अधिकारी शरद चंद्र यादव व शैलेन्द्र द्विवेदी की अनुपस्थिति दर्ज की गई, जिस पर डीएम ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल वर्धन को निर्देश दिए कि दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। बैठक में उपसंचालक चकबंदी/अपर जिलाधिकारी न्यायिक चित्रकूट राजेश प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment