Pages

Tuesday, April 22, 2025

फाइनल मैच में स्टेडियम योद्धा टीम ने नौ प्वाइंट से हासिल की जीत

दो दिवसीय कब्बड्डी मैत्री मैच का हुआ समापन

बांदा, के एस दुबे । दो दिवसीय कबड्डी मैच में पहला मुकाबला स्टेडियम योद्धा कृषि विद्यालय ग्रीन के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम योद्धा टीम ने दो अंको से मैच जीत गई। दूसरा मैच स्टेडियम बांदा एवं कृषि विद्यालय रेड के बीच हुआ फाइनल स्कोर 19-16, 3 पॉइंट से कृषि विद्यालय विजेता माय फाइनल मुकाबला स्टेडियम योद्धा कृषि रेट विद्यालय रेट के बीच हुआ। फाइनल स्कोर 29-20 रहा जिसमें स्टेडियम योद्धा ने 9 पॉइंट से जीत हासिल कर खिताब

कबड्डी मैच में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी।

अपने नाम किया। कृषि विद्यालय की तरफ से हर्षित रविंदर का अच्छा प्रदर्शन रहा है। वहीं स्टेडियम योद्धा की तरफ से लवकुश सिद्धांत पांडे राज उमेश सत्यम का सराहनी प्रदर्शन रहा। शिवकुमार गुप्ता, अभिषेक यादव कृषि विश्वविद्यालय लेक्चर, उत्तर प्रदेश जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन द्विवेदी, उत्तर प्रदेश जिला कबड्डी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना आदि उपस्थित रहे।उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन जिला सचिव कमल सिंह यादव ने सभी का आभार जताया। खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसलाफजाई की गई।


No comments:

Post a Comment