Pages

Monday, April 28, 2025

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत व्यापक सफाई अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शासन के निर्देशों के तहत एवं डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चल रहे दस्तक अभियान में जिले में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रतमेले व मलेरिया निरीक्षक जयशंकर गुप्ता ने ग्राम पंचायत अशोह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी और ग्राम पंचायत नांदी का निरीक्षण किया और साफ सफाई की स्थिति का जायजा लिया।

सफाई अभियान में रत कर्मचारी

इस मौके पर विकासखंड पहाड़ी के कई प्रमुख ग्रामों में सफाई अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत वीर धुमाई, सुर्खी, प्रसिद्धिपुर, रामपुरिया, अवब्बल, मिर्जा सीकरी, सानी और धार्मिक स्थल बरम बाबा बाबूपुर में नालियों, स्कूलों और प्रमुख स्थलों की सफाई की गई। साथ ही, झाड़ी की कटाई का कार्य तेर खुर्द में भी कराया गया। आशा कार्यकत्रियों ने छात्रों के माध्यम से दस्तक अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में रैलियां निकाली गईं और पोस्टर चिपकाकर लोगों को जागरूक किया गया। यह अभियान न केवल साफ सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि गांवों में संचारी रोगों के नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


No comments:

Post a Comment