Pages

Wednesday, April 30, 2025

प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम पुरवा में बच्चों को दी गई मुफ्त किताबें

पढ़ाई की अहमियत पर जोर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम पुरवा में एक विशेष अवसर पर बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के तहत कक्षा 4 की किताबें वितरित की गईं। यह कदम विद्यालय में काफी दिनों बाद स्कूल आने वाले बच्चों को प्रेरित करने के लिए उठाया गया। किताबें पाकर बच्चों में एक नई उम्मीद व उत्साह देखने को मिला, जिससे उन्होंने प्रतिदिन स्कूल आने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सामाजिक पर्यावरण चिन्तक और शिक्षा मित्र सर्वेश यादव ने बच्चों व उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आज स्कूल की 6 घण्टे की पढ़ाई बोझ लगती है, तो याद

बच्चों को पुस्तकें देते शिक्षा मित्र सर्वेश यादव

रखो, कल जिंदगी तुम्हें 16 घण्टे की मजदूरी का बोझ उठाने पर मजबूर कर देगी। वो भी बिना किसी छुट्टी, बिना इज्जत, बिना तरक्की के। आज पढ़ाई से भाग गए तो कल किस्मत तुम्हें थका-थका कर रुलाएगी। 6 घण्टे की कक्षा से डरने वाला, 16 घण्टे की मजदूरी का दर्द कैसे सहेगा? अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें व उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजने का काम करें, ताकि वे अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक केशरवानी, सहायक दीपशिखा सिंह, शत्रुघन सोनी, शिक्षा मित्र अनीता सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment