Pages

Wednesday, April 30, 2025

संशोधन अधिनियम से वक्फ का शासन होगा सुव्यवस्थित

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सदर विधायक ने की प्रेस वार्ता

बांदा, के एस दुबे । वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि वक्फ प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ मनमाने ढंग से संपत्ति के अधिग्रहण को रोका जा सकेगा। इसके साथ ही धार्मिक स्वतंत्रता व समानता से संबंधित संवैधानिक चिंताएं भी दूर हो सकेंगी। विधायक ने कहा कि इस अधिनियम से गरीब मुस्लिम परिवारों व महिलाओं को बेहतर लाभ प्राप्त हाे सकेंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि हैं, जिसे वर्ष 1995 के तहत मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा नियंत्रित संपत्तियां देश में इस्लामिक जीवन के

प्रेस वार्ता में बोलते सदर विधायक, साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष

महत्वपूर्ण अंग हैं, क्योकि वह मस्जिदों, धार्मिक और परोपकारी संस्थानों के संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं। हालांकि वक्फ की प्रणाली काफी कमजोर रही है और कोई जवाबदेही नहीं रही, इसलिए वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 बनाया गया, ताकि वक्फ के शासन को सुव्यवस्थित किया जा सके। कहा कि वक्फ संशोधन कोई नया काम नहीं है, इसके पहले भी कई बार पिछली सरकारों ने संशोधन किए हैं। भाजपा की मोदी सरकार ने गरीब मुसलमानों के उत्थान व कल्याण की सोच को आगे बढ़ाते हुए वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और इसके दूरगामी परिणाम सभी के सामने आएंगे। विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि अभी तक वक्फ की संपतियों पर केवल मुस्लिम समाज के प्रभावशाली लोगों का ही कब्जा होता रहा है, जबकि अब इन संपतियों का लाभ गरीब तबके मुसलमानों, महिलाओं को भी मिल सकेगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, उत्तम सक्सेना, रजत सेठ, पुष्कर द्विवेदी, अनिरुद्ध दद्दा आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment