Pages

Friday, April 11, 2025

न्यायाधीशों को दी गई भावभीनी विदाई, सराहा गया कार्यकाल

अपर जिला जज गैंगस्टर व अपर जिला जज त्वरित प्रथम का रायबरेली हुआ है तबादला 

बांदा, के एस दुबे । जनपद न्यायालय में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर जिला जज गैंगस्टर  गुणेंद्र प्रकाश और अपर जिला जज त्वरित प्रथम पल्लवी प्रकाश को भावभीनी विदाई दी गई।बता दें कि दोनो न्यायाधीशों का रायबरेली के लिए तबादला हुआ है। दोनो न्यायाधीशों के कार्यकाल की सराहना की गई। समारोह में न्यायालय के समस्त कर्मचारियों, न्यायायिक अधिकारियों, कोर्ट के पेशकार, स्टेनो,
विदाई समारोह में मौजूद स्थानांतिरत न्यायाधीश गुणेंद्र प्रकाश और पल्लवी प्रका
 
समस्त बाबू और समस्त शासकीय अधिवक्ता और विशेष लोक अभियोजक मौजूद रहे। सभी ने न्यायाधीशों को विदाई दी। विशेष लोक अभियोजक सौरभ सिंह गैंगस्टर एक्ट ने बताया कि न्यायाधीशों का कार्यकाल बड़ा ही सराहनीय रहा। गुनेंद्र प्रकाश बहुत ही खुशदिल और निराले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। उनकी कार्यशैली बहुत ही अलग और प्रभावित करने वाली रही। इनके द्वारा बहुत से महत्वपूर्ण और कड़े फैसले दिए। लेकिन कभी भी किसी के साथ अन्याय नही किया। सबको न्याय ही मिला। हमेशा अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जाने जाते हैं। 

No comments:

Post a Comment