Pages

Tuesday, April 22, 2025

नगर कोतवाल का गैर जनपद हुआ तबादला, दी गई विदाई

 पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमासिन सुभाषचद्र, कांस्टेबल संदीप सिंह और पंकज कुमार शामिल रहे।

नगर कोतवाली परिसर में आयोजित किया गया विदाई समारोह

बांदा, के एस दुबे । नगर कोतवाल पंकज कुमार सिंह का जनपद महोबा के लिए स्थानांतरण कर दिया गया। मंगलवार को नगर कोतवाली में समारोह का आयोजन करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने माल्यार्पण करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने नगर कोतवाली प्रभारी का चार्ज 20 जून 2024 को ग्रहण किया था। उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी धर्मों के लोगों की मदद की और जनता के साथ-साथ अपने अधीनस्थ

स्थानांतरित कोतवाल पंकज कुमार सिंह का मल्यार्पण करते सहयोगी

चौकी प्रभारियों का मार्ग दर्शन करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का अध्ययन कर जनता को उचित न्याय दिलाने का कार्य किया। उन्होंने अपने जनपद के कार्य काल में कोतवाली बबेरू, कोतवाली अतर्रा जैसी महत्वपूर्ण तहसील में कोतवाली प्रभारी का दायित्व निभाया। विगत माह कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह के द्वारा लगभग तीन हजार यथार्थ गीता पुस्तकों का निशुल्क वितरण श्रीराम कथा श्रीनाथ विहार में कराया गया था। स्थानांतरित कोतवाल ने अपने सभी सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें निष्पक्ष कार्य करने की सलाह दी। कहा कि पीड़ित न्याय की आशा से हमारे पास आता है, हमारा कर्तव्य है कि उसे उचित न्याय मिले। विदाई समारोह में इंस्पेक्टर
मौजूद पुलिस कर्मी।

विजय कुशवाहा, राकेश द्विवेदी चौकी प्रभारी अलीगंज, विवेक त्रिपाठी चौकी प्रभारी बलखंडी नाका, चौकी प्रभारी मर्दननाका संजीव चौबे, चौकी प्रभारी खाईपार राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अरविंद सिंह, संकट मोचन चौकी प्रभारी डीबी पाल, बजरंग दल से चंद्र मोहन बेदी, (समाजसेवी)सुनील सक्सेना, एडवोकेट दिनेश पटेल, आरक्षी दीपक कुमार आर्य, विभव यादव, महेंद्र निषाद, शिखा शुक्ला, अभिलाषा आदि ने माल्यार्पण कर उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विदाई समारोह में सभी चौकी प्रभारी, पुलिस पुरुष व महिला आरक्षी व नगर के समाजसेवी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment