Pages

Friday, April 18, 2025

गुढ़ाकलां टीम ने फाइनल मैच जीतकर कब्जाई ट्राफी

बल्लेबाज सौरभ को दिया गया मैन आफ द मैच का पुरस्कार 

नरैनी, के एस दुबे । लीजेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुढ़ाकलां गांव के मजरा शंकर पुरवा में आयोजित हो रहा है। फाइनल मैच के दौरान दर्शकों की संख्या अधिक रही। गुढ़ाकला टीम ने फाइनल मैच जीता। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया। शंकर पुरवा ग्राउंड में टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया। आयोजक अमर सिंह रहे। फाइनल मैच के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर व विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान यादव रहे टूर्नामेंट में 12 टीमों ने खेलकर अपना अपना भाग्य आजमाया। क्रिकेट

विजेता टीम को ट्राफी सौंपते हुए अतिथि।

टूर्नामेंट के आज फाइनल मैच गुड़ाकला व नौहाई के बीच खेला गया, जिसमें नौहाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 183 रन बनाया। जबकि गुढ़ाकलां टीम ने दो विकेट से मैच में जीत हासिल की। बल्लेबाज सौरभ मैन आफ द मैच रहे। विजेता टीम को अतिथियों ने 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देते हुए ट्राफी सौंपी। टूर्नामेंट सुमन दिवाकर, विनोद शिवहरे, महेंद्र कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, अशोक राजपूत, पियूष गर्ग, अवधेश यादव प्रधान, रामदुलारे राजपूत सहित आदि लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment