Pages

Wednesday, April 30, 2025

भगवान परशुराम की जयघोष से गूंजा चित्रकूट, उठी धर्म व एकता की मशाल

शंखनाद से शिवध्वजा तक

मऊ व बांधी में वैदिक उल्लास व शोभायात्राएं

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में  बुधवार को भगवान परशुराम की जयंती के भव्य आयोजनों से सराबोर रहा। मऊ नगर पंचायत और रैपुरा के बांधी ग्राम में दो प्रमुख आयोजनों ने क्षेत्र को वैदिक मंत्रोच्चार, शोभायात्राओं और संस्कृति की आभा से आलोकित कर दिया। एक ओर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में मऊ में परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और समाजिक समरसता के भाव के साथ मनाया गया, तो वहीं दूसरी ओर सवर्ण आर्मी के बैनर तले बांधी में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा की स्थापना और सामाजिक एकता का संगम

रामनगर में भगवान परशुराम की जयंती मनाते अतिथि

देखने को मिला। नगर पंचायत मऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत महन्त दिव्य जीवनदास महाराज, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज भूषण द्विवेदी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की। इसके बाद कस्बे के रामलीला मैदान से ब्राह्मण समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो प्रमुख मार्गों से होती हुई अनुज गेस्ट हाउस तक पहुंची। पूरा वातावरण जय परशुराम व सनातन धर्म की जय के घोष से गूंज उठा। विधायक अविनाश द्विवेदी ने परशुराम जी के अद्भुत चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि वे भगवान विष्णु के छठें अवतार थे, जिनका जन्म धर्म की पुनर्स्थापना हेतु हुआ था। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज भूषण द्विवेदी ने परशुराम जी को सनातन धर्म की आत्मा बताया, जिन्होंने अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाकर समाज को दिशा दी।

मऊ में भगवान परशुराम की जयंती पर बैठे गणमान्य

उधर रैपुरा के ग्राम बांधी में सवर्ण आर्मी चित्रकूट ने भगवान परशुराम जयंती में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप द्विवेदी, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, रामनगर ब्लॉक प्रमुख गंगाधर मिश्रा, समाजसेवी अजय मिश्रा, मनोज तिवारी समेत तमाम शामिल हुए। सवर्ण आर्मी चित्रकूट के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि भगवान परशुराम का आदर्श आज के समय में सामाजिक न्याय और आत्मसम्मान की प्रेरणा देता है। प्रदेश संयोजक अशोक पांडे, प्रदेश सचिव कुलदीप पांडे, महासचिव ठाकुर दिलीप सिंह सहित सभी वक्ताओं ने परशुराम जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।


No comments:

Post a Comment