Pages

Monday, April 28, 2025

विद्या त्रिपाठी इंटर कालेज में दसवीं व बारहवीं में लड़कियां रहीं अव्वल

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरूस्कृत

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर क्षेत्र के आबूनगर स्थित विद्या त्रिपाठी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बालक बालिकाओं ने अच्छे अंक पाकर जहां अपने माता-पिता का नाम रोशन किया वहीं विद्यालय और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया। विद्यालय के संचालक कृष्ण कुमार तिवारी व प्रबंधक सुषमा तिवारी ने बच्चों को मेडल व फूल मालाओं पहनकर स्वागत किया और वही प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी ने सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मेधावियों का मुंह मीठा कराते संचालक व प्रबंधक।

विद्या त्रिपाठी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले होनहारों में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पर छाया प्रजापति ने 83 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी पटेल ने 82.8 प्रतिशत तीसरे स्थान पर यशी मिश्रा 77.4 प्रतिशत चौथे स्थान पर मानसी ने 76.6 प्रतिशत अंक पा कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। वहीं हाईस्कूल में प्रथम स्थान पर प्रियांशी ने 85.33 दूसरे स्थान पर निलेश वर्मा 83.33 प्रतिशत तीसरे स्थान पर श्रुति मिश्रा ने 81.33 चौथे स्थान पर राधिका ने 80.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक कृष्ण कुमार तिवारी, प्रबंधक सुषमा तिवारी व प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी, चेतन मिश्रा, रेखा सोनी, गीता यादव, शारदा मौर्य, शिवशंकर सिंह, विपिन तिवारी, फिरोज आलम एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment