Pages

Tuesday, April 15, 2025

जनसेवक ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने प्रत्येक माह की भांति इस माह भी मंगलवार को नगर पंचायत खखरेरू में कार्यालय परिसर में जनता दर्शन का आयोजन किया। जिसमें दूर-दराज से आए पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने का प्रयास किया। जनता दर्शन में आए लोगों के बीच उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का बखान किया। उन्होने कहा

 कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनते जनसेवक राजेश सिंह।

कि पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश लगातार विकास के पायदान पर चढ़ रहा है। उन्होने कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाआें का लाभ दिलाया जा रहा है। यदि किसी को कोई समस्या आए तो वह उनके जनता दर्शन में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। सभी की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर तमाम भाजपाई भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment