हादसों को न्योता दे रहे ईंट लदे ओवरलोड वाहन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 18, 2025

हादसों को न्योता दे रहे ईंट लदे ओवरलोड वाहन

यातायात व्यवस्था को भी करते बाधित, प्रशासन मौन

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । किशनपुर कस्बे में ओवरलोड ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का आतंक देखा जा रहा है। वैकल्पिक मार्ग से गुजर रहे ये वाहन न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं, बल्कि लगातार हादसों का भी कारण बन रहे हैं। स्थिति यह है कि कई वाहन तो बिना धक्का लगाए निकल ही नहीं पा रहे, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला उद्योग व्यापार मंडल मिश्र गुट के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस की खामोशी इन हादसों की सबसे बड़ी वजह बन रही है। थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर यह खेल खुलेआम खेला जा रहा है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ईंट लदे ट्रैक्टर सर्कस की तरह ओवरलोड होकर इस तरह फर्राटा भरते हैं, मानो किसी नियम-कानून की कोई परवाह ही नहीं। उहोंने

ईंट से लदी ओवर लोड ट्राली।

कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द ही लोकनिर्माण पुल को दुरुस्त कराए। व्यापारी दिनेश सिंह, धर्मजीत सिंह, राजा अग्रवाल का यह भी कहना है कि इन ट्रैक्टरों को किसी ऊँचे इशारे पर खुली छूट मिली हुई है। वहीं, वैकल्पिक मार्ग पर न तो सड़क की हालत ठीक है और न ही कोई ट्रैफिक व्यवस्था मौजूद है। कई बार राहगीर और स्कूली बच्चों को इन वाहनों के कारण जान जोखिम में डालनी पड़ती है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके और लोगों की सुरक्षा हो सके। एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि पुल मरम्मत के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है। जल्द ही पुल दुरुस्त कराया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages