Pages

Tuesday, April 15, 2025

आमने-सामने भिड़े दो डंपर, क्लीनर जख्मी

तिंदवारी, के एस दुबे । बांदा फतेहपुर हाईवे पर ग्राम जसईपुर गांव के पास दो डंपर आमने-सामने भिड़ंत हो गए। एक डंपर के हेल्पर केबिन में बुरी तरह से फंस गया। जिनको जेसीबी की सहायता से पुलिस ने बाहर निकलवाकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार को सुबह करीब सात बजे हाईवे में जसईपुर गांव के समीप दो डंपर आमने सामने टकरा गए। इस घटना में डंपर की

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त डंपर

केबिन बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। यीशु पुत्र जोगिंदर 20 निवासी इटावा मोहद्दीनपुर हेल्पर केबिन में बुरी तरह से फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। केबिन से बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। इस दौरान हाईवे पर आधे घंटे जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने दोनों डंपरों को मौके से हटाकर यातायात बहाल करवाया।


No comments:

Post a Comment