Pages

Monday, April 14, 2025

गढ़चपा में गूंजा बाबा साहब अमर रहें, अंबेडकर जयंती पर उमड़ा जनसमूह

ग्रामीणों में बाबा साहेब को दिखा उत्साह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के ग्राम गढ़चपा की धरती पर सोमवार को सामाजिक न्याय, समानता व संविधान के प्रतीक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धाभाव से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, जहां उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहब अमर रहें के नारों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय संविधान के निर्माता व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत बाबा साहब के विचारों को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने उनके संघर्षों को नमन किया। जिला पंचायत सदस्य व प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ

अम्बेडकर जयंती मनाते ग्रामीण

मिंटू सिंह ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए एक दीप स्तंभ है, जो आज भी सामाजिक समानता का रास्ता दिखाता है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण को बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उपस्थित जनसमूह ने सामाजिक समरसता और न्यायप्रिय समाज की दिशा में काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय गौतम, लक्ष्मी प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, कामता प्रसाद, लल्लू प्रसाद सहित संगठन के सभी कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। वक्ताओं ने बाबा साहब की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।


No comments:

Post a Comment