चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने की बांटी होम्योपैथिक दवा
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने चिकनपॉक्स बचाव महाभियान, हीट वेव बचाव अभियान स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल अरबपुर में चलाया।
![]() |
| बच्चों को होम्योपैथिक दवा वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। |
डॉ अनुराग ने सभी बालक-बालिकाओं को हीट वेव से बचाव हेतु दोपहर में निकलने से बचने, सिर में कपड़ा या टोपी लगाने, पानी खूब पीने तथा खाली पेट न रहने की सलाह दी। डॉ अनुराग ने विद्यालय के 346 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी, प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment