Pages

Thursday, April 10, 2025

कैंप लगा बीमारियों के प्रति किया जागरूक

होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुएल हैनीमन का मनाई जयंती

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में गुरुवार को होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुएल हैनीमन के जन्मदिवस पर विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन किया गया। विश्व होम्योपैथी दिवस पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जिले के सभी होम्योपैथी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क सलाह व दवाएं दी गई। 

कैंप में मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरि व सीएमओ होम्योपैथिक डॉ. अमरीश चंद्रा ने मौजूद लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में लोगों को होम्योपैथी से बीमारियों के ईलाज की जानकारी देकर जागरूक किया गया। डॉ. अमरीश चंद्रा ने बताया कि गंभीर बीमारियों का अच्छा और सस्ता इलाज होम्योपैथी से ही किया जा सकता है और होम्योपैथी दवाओं से संक्रमण रहित सुरक्षित इलाज किया जाता है। होम्योपैथिक से बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जाता है, साथ ही होम्योपैथिक दवाओं का कोई साईड इफेक्ट नहीं होता है।


No comments:

Post a Comment