भुगतान में ढिलाई पर वेतन रोकने के आदेश
रेफर की प्रवृत्ति रोकने की सलाह
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा करते हुए डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रगति केवल रिपोर्टिंग से नहीं, धरातल पर दिखनी चाहिए। बैठक में गर्भवती महिलाओं की निगरानी, उच्च जोखिम मामलों की पहचान, प्रसव लाभार्थियों का भुगतान, बाल टीकाकरण, ई-संजीवनी योजना, आशा बहुओं की नियुक्ति व भुगतान, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, अंधता व कुष्ठ नियंत्रण, तथा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित कई बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने आकांक्षात्मक ब्लॉक रामनगर में स्वास्थ्य फीडबैक की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और एनएम की मौजूदगी सुनिश्चित कराने व रिपोर्टिंग सुधारने के निर्देश दिए। निर्देश दिया कि प्रत्येक सब सेंटर पर स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहे तभी वास्तविक सुधार संभव है। चेतावनी दी कि निजी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं को नोटिस दें व निष्क्रिय आशाओं को सेवा से हटाया जाए। शिवरामपुर व पहाड़ी ब्लॉक में प्रसव लाभार्थी भुगतान में ढिलाई पर संबंधित वैम
![]() |
| जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेते डीएम |
के वेतन रोकने का आदेश भी जारी किया। सिजेरियन प्रसव की संख्या कम होने पर चिंता जताते हुए डीएम ने कहा कि जब सरकार सभी उपकरण उपलब्ध करा रही है, तो प्रगति क्यों नहीं? कहा कि रेफर की प्रवृत्ति रोकी जाए व योजनाबद्ध तरीके से प्रसव कराए जाएं। टिटनेस डिफ्थीरिया टीकाकरण को डीएम ने बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक व चिकित्सा अधिकारियों को समन्वय कर 10 व 16 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, मुख्य अधीक्षक एमसीएचविंग खोह डॉ ओपी भास्कर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके जतारिया, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीडी विश्वकर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सहित संबंधित अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment