Pages

Thursday, April 10, 2025

पथ संचलन पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर द्वारा नव संवतसर के अवसर पर पथ संचलन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बांदा नगर के सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा विशाल पथ संचलन राइफल क्लब मैदान से आरम्भ होकर शहर के कई मार्गो से किया गया, जिस पर नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया गया। संचलन के समापन में स्वयंसेवकों द्वारा संघ की प्रार्थना सामूहिक की गई, जिसके उपरांत अमृत वचन तथा गीत के पश्चात पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र कार्यवाह अनिल जी ने स्वयंसेवकों को

पथसंचलन करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग।

संबोधित करते हुए कहा कि "भारत की संस्कृति विश्व में सबसे प्राचीन है, जिसका हम सभी को गर्व होना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों को सामाजिक जीवन में भी अनुशासन एवं संयम का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक सुरेंद्र, नगर संघचालक रामनाथ, विभाग प्रचारक मनोज, जिला कार्यवाह श्यामसुंदर, जिला प्रचारक अनुराग सहित रामकेश निषाद राज्यमंत्री, प्रकाश द्विवेदी सदर विधायक, कल्लू सिंह राजपूत (जिलाध्यक्ष भाजपा) समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। संचालन नगर कार्यवाह सोमेश ने किया।


No comments:

Post a Comment