गिनाई सरकार की उपलब्धियाँ
कांग्रेस पर बोला हमला
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट ने भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर की जयंती से प्रारम्भ सेवा पखवाड़ा में भीमराव अम्बेडकर सम्मान सभा का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज के सभागार में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने की, वहीं मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप बर्मा और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर शाहू (कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पितृ पुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि भानू प्रताप बर्मा ने संबोधन में कहा कि बाबासाहब सामाजिक न्याय के मसीहा थे। रामकिशोर शाहू ने कहा कि डॉ अम्बेडकर समता, ममता और बंधुत्व को सामाजिक व्यवस्था का आधार मानते थे। जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने कहा कि बाबा साहब की दी गई सामाजिक चेतना के कारण ही आज अनुसूचित जाति वर्ग सम्मान से आगे बढ़ रहा है।
![]() |
| भीमराव अम्बेडकर सम्मान सभा में बैठे भाजपाई |
पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने अम्बेडकर के संगठन व शिक्षा पर बल देने की बात कही, वहीं पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि बाबासाहब का जीवन संघर्ष और सफलता का प्रतीक है, जिसे हमें आत्मसात करना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले आठ वर्षों में 40 मेडिकल कॉलेज, 45 डिग्री कॉलेज और 5 नए विश्वविद्यालय स्थापित कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। चन्द्र प्रकाश खरे ने कहा कि बाबा साहब ने जो ज्योति समाज में जगाई है, उसे जलाये रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री राजेश जयसवाल ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक प्रेमलाल बाल्मीकि ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया और मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी रहे। इस मौके पर भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment