Pages

Saturday, April 19, 2025

उर्स में कव्वालों ने बांधी समां, जमकर झूमे अकीदतमंद

काले शहीद बाबा में आयोजित हुआ 46वां उर्स

तिंदवारी, के एस दुबे । काले शहीद बाबा का 46वां उर्स धूमधाम से मनाया गया। उर्स का शुभारंभ बबेरू विधायक विशंभर यादव ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेशचंद्र साहू मौजूद रहे। कव्वाल लतीफ चिश्ती, कव्वाल आलिया इंडियन, के जवाबी कव्वाली व शेरो-शायरी का लोगों ने आनंद लिया। अलसुबह से कुरआन ख्वानी, गुस्ल चादरपोशी का दौर चलता रहा। इस दौरान अकीदतमंद ने जहां फातिहा पढ़कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं, जायरीनों ने बाबा के मजार पर फूल इत्र भी चढ़ाया। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल काले बाबा का सालाना उर्स मनाया गया। श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा के दरबार में जो भी मुराद मांगी जाती हैं ।वह जरूर पूरी होती हैं। उर्स के दौरान खिलौने और खानपान की दुकानें काफी गुलजार रहे। इस दौरान

उर्स में कव्वाली पेश करते हुए कव्वाल

जायरीनों को शर्बत पिलाने के लिए सामाजसेवियों का जमावड़ा भी दिखा। कव्वाल लतीफ चिश्ती नागपुर, कव्वाला आलिया इंडियन दिल्ली के बीच हुई जवाबी कव्वाली एवं शेरों शायरियों ने रात भर लोगों बांधे रखा। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, नूरानी मस्जिद नसीमुद्दीन, अबरार अहमद बरकाती, सज्जाद रब्बानी, आफताब आलम सिद्दीकी ,मोहम्मद अतीक ,खलील, बेग ,मकसूद, मोहम्मद रजा, वसीक सरवर, सदान खान, शोएब रजा ,अय्यूब कुरैशी, इस्माइल, याकूब खान, बुल्लू बाबा, सलीम, रामबाबू सोनी, विकास साहू , संतोष पंसारी, सज्जाद हाफिज, कल्लू शाह, हफीजुल इस्लाम ,शांति सुरक्षा को लेकर कस्बा इंचार्ज शालिक प्रसाद पाठक, सब इंस्पेक्टर सुरेश सैनी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment