गांधीनगर में नालियां चोक, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 18, 2025

गांधीनगर में नालियां चोक, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन, समस्या निस्तारण की उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील के सांई ग्राम पंचायत के चौडगरा गांधीनगर में चोक नालियों के उफनाए कीचड़ से ऊबकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय बाशिंदों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कहा कि बजबजाती नालियों के कारण बिमारियां फैल रही हैं। दर्जनों लोगों को बुखार, खासी व अन्य समस्याएं हो रही हैं। नालियों का कीचड़युक्त पानी सड़क में भरा है और घरों में घुस रहा है। शिकायत के बाद भी प्रधान ने अनसुना कर दिया है। बताते चलें कि चौडगरा के गांधीनगर मोहल्ले में 50 घर है। दो मुख्य गलियां हैं। दोनों गलियों में दोनों ओर नाली बनी हुई है। जल निकासी का समुचित प्रबंध न होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक महीने से परेशान ग्रामीण उस समय सड़क में उतर आये जब नालियों का उफनाता पानी घरों में घुसने लगा। लोगो के शौचालयों के टैंक में नालियों का पानी भर गया है। दुर्गन्ध और कीचड़ से लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। ग्राम

सड़क पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी को भेजकर नालियों को साफ कराया जा रहा है। इससे एक साल पूर्व समस्या थी तो दोनों गलियों में इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य कराया गया था। आधा सैकडा घरों की बस्ती है। जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं है इसीलिए जलभराव हो रहा है। स्थानीय ग्रामीण विजय लक्ष्मी सिंह, बबिता गुप्ता, मीरा देवी, राधा, पुष्पा, शांति, ममता, राहुल पाल, माया, गया साहू, सूर्यपाल, बुधराज साहू, इंद्रजीत प्रजापति, अजय, सूरज गुप्ता, श्रीराम, देवेंद्र गौड़ आदि ने बताया कि एक घर के शौचालय के टैंक के कारण ये समस्या बनी हुई है। सड़क में नाली के बीच टैंक की उचाई से पानी नहीं बहता है अगर उसे सही करा दिया जाए तो समस्या हल हो सकती है। महिलाआें ने कहा कि शनिवार को समाधान दिवस पर तहसील में समस्या को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages