Pages

Wednesday, April 16, 2025

चित्रकूट में गरजी कांग्रेस की हुंकार- ईडी नहीं, ये अत्याचार है

सरकार पर संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप

जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एडवोकेट की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिला कचहरी स्थित पार्क से जुलूस निकालते हुए धनुष चौराहा होते हुए पटेल तिराहा तक मार्च किया और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के सामने धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमें कुशल

विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी

सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है, लेकिन कांग्रेस का एक-एक सिपाही अपने नेताओं के साथ खड़ा है। यदि जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा।

पीसीसी सदस्य रंजना बराती लाल पांडे ने कहा कि सरकार महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन कांग्रेसी इससे डरने वाले नहीं हैं। वरिष्ठ नेता गज्जू प्रसाद फौजी ने कहा कि यह संविधान को बदलने की साजिश है जिसे कांग्रेस किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। सविता पाल ने कहा कि राहुल गांधी देश के गरीब, दलित, मजदूर और किसानों की आवाज उठा रहे हैं,

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व एआईसीसी सदस्य पंकज मिश्र

और यही वजह है कि उन्हें सत्ता के दम पर दबाने की कोशिश की जा रही है। विजयमणि त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ी है और आगे भी लड़ेगी। इस मौके पर अवधेश करवरिया, डॉ राकेश वर्मा, सत्यनारायण कोल, कालीचरण राजपूत, यमुना शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार रैकवार, इंद्रजीत उपाध्याय, सविता पाल, नीरू गुप्ता, अरुण गुप्ता, मानवेंद्र पटेल, कृष्णराज सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment