Pages

Monday, April 28, 2025

कन्या भोज के साथ आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

शांतिकुटी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी क्षेत्र के हुकुम सिंह के डेरा कालिंदी के तट पर विराजमान हनुमान मंदिर शांतिकुंटी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हवन पूजन, कन्या भोज भंडारे के साथ सोमवार को समापन किया गया। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शांतिकुंती में पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कथा व्यास आचार्य ज्ञानेंद्र महाराज के हवन पूजन व कन्या भोज भंडारे के साथ आयोजन का समापन हुआ। कालिंदी तट पर हनुमान मंदिर शांतिकुंटी में आयोजित सात दिवसीय कथा में कथा व्यास आचार्य ज्ञानेंद्र महाराज ने संगीतमय कथा में कृष्ण जन्म की कथा के समापन पर सुदामा चरित्र की कथा में कहा कि मनुष्य को श्रीकृष्ण के चरित्र से प्रेरणा लेकर

मंदिर में पूजन-अर्चन करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद

चलना चहिए। मानव को एक दूसरे से प्रेम के साथ रहते हुए एक दूसरे की निस्वार्थ मदद करनी चाहिए। कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। कथा के समापन पर कन्या भोज भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की कन्याओं व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ,रमेश चंद साहू, विकास साहू ,महंत नागा महाराज ,धर्मेंद्र सिंह परमार ग्राम प्रधान जौहरपुर, संतोष सिंह ,सुनील सिंह, छोटू सिंह, अनिल सिंह ,जितेंद्र सिंह, सीएम सिंह श्रद्धालु मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment