Pages

Monday, April 28, 2025

मंडल में समस्याओं का कराया जाए समाधान

भारतीय किसान यूनियन ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक मंडलीय बैठक आयुक्त कार्यालय के समीप कृषि परिसर में आयोजित हुई। इसमें संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। मंडल की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के बाद मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा और समाधान किए जाने की मांग की। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि छोटे बच्चों के स्कूल में दाखिला लेने में आधार कार्ड अनिवार्य होने के कारण माता-पिता को आधार बनवाने के लिए दो से तीन दिन तकआधार केंद्रों के चक्कर लगाना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने में लोगों का एक हजार रुपया तक खर्च हो रहा है। तहील नरैनी के मोतियारी गांव में फायर ब्रिगेड का बहुत बड़ा आफिस बनाया गया है, करोड़ों रुपये खर्च करके छोड़ दिया गया। आज तक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं की गई। मंडल के सभी जिलों में जंगली जीव जैसे वन सुअर, वनरोज आदि के द्वारा किसानों की फसलों का बहुत

आयुक्त को ज्ञापन सौंपने आए भाकियू पदाधिकारी।

अधिक नुकसान किया जाता है, वन विभाग को निर्देशित किया जाए कि वह कोई स्थाई समाधान निकालें और किसानों की फसल बचाने के लिए कदम बढ़ाएं। ज्ञापन में बताया कि बांदा में जीआईसी इंटर कॉलेज का हास्टल बंद पड़ा हुआ है, उसे चालू कराया जाए। जनपद महोबा के कस्बा कबरई व गज पहाड़ में अवैध खनन, चार इंची ब्लास्टिंग हो रही है, इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। इसके अलावा अन्य मांगों का उल्लेख भी ज्ञापन में भाकियू पदाधिकारियों ने किया। इस मौके पर मनरूप सिंह परिहार, राजाबाई त्रिपाठी, माया, बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्र अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, कमलनयन सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष, इ्रश्वरी प्रसाद तिवारी, माधुरी दीक्षित जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment