Pages

Monday, April 21, 2025

गौशालाओं के निरीक्षण में मिली खामियां, एसडीएम ने लगाई फटकार

व्यवस्थाओं को दुरुस्त न किए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई 

बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील क्षेत्र की तीन गोशालाओं का सोमवार को उप जिलाधिकारी पैलानी शशिभूषण मिश्र ने निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। उप जिलाधिकारी ने सिंधनकला, गलौली और गौरीकलां में गोशालाओं का निरीक्षण किया। सिंधनकलां गोशाला में वयस्क गोवंश 310 तथा एक वर्ष से कम अवयस्क गोवंश 20 मिले, जो रजिस्टर में दर्शाई गई संख्या से मिलान किया गया तो रजिस्टर में भी वही संख्या मिली। वहां पर केयर टेकरों में तीन महिलाएं व तीन पुरुष मिले और भूसा चारा भी उपलब्ध मिला। लेकिन गोवंशों का पोषण स्तर कमजोर मिलने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते

गोशाला की व्यवस्थाएं देखते उप जिलाधिकारी शशिभूषण मिश्र। 

हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। गौरतलब हो कि इस गोशाला में करीब एक माह पहले जिलाधिकारी जे. रीभा ने औचक निरीक्षण किया था। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गलौली गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें 19 पाए गए और भूसा मटर का पाया गया। मौके पर ना तो नमक और ना ही चूनी चोकर आदि मिला। यहां पर कोई अभिलेख नहीं मिले। गौरीकला गौशाला में पहुंचने के बाद वहां ग्राम प्रधान राम सजीवन अभिलेखों के साथ उपस्थित मिले। वहां पर एसडीएम ने गोवंशों की गिनती कराई तो 128 गोवंश व एक वर्ष से नीचे दो गोवंश मिले, जबकि उनके रजिस्टर पर 158 गोवंश की उपस्थिति दर्शाई गई है। एसडीएम ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त न करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 


No comments:

Post a Comment