Pages

Monday, April 14, 2025

सीएसए में अंबेडकर जयंती पर छात्र छात्राओं ने निकाली पदयात्रा, कुलपति ने दिखाई हरी झंडी

कानपुर, प्रदीप शर्मा - भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 134वें जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी जयंती उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा विश्वविद्यालय के मुख्य भवन से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौराहा तक आयोजित की गई l पदयात्रा को कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का बड़ा महत्व है तथा डॉ अंबेडकर जी ने संविधान निर्माण तथा सामाजिक जागरूकता जैसे महान कार्य किये। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि हमें


डॉ अंबेडकर जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़ना होगा तथा समाज में समस्त कुरीतियों को दूर कर सामाजिक समरसता के लिए कार्य करना होगा। डॉ सिंह द्वारा यह भी कहा गया कि देश के विकास और उन्नति के लिए सभी को मिलजुल कर सकारात्मक प्रयास करने होंगे। पद यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल कुमार, कार्यक्रम अधिकारी  डॉ रामजी गुप्ता, डॉ विनीता सिंह, डॉ राजीव ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कैलाश भवन में सेमिनार का भी आयोजन किया। जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment