Pages

Wednesday, April 9, 2025

भाजपा वटवृक्ष के समान, कार्यकर्ताओं ने त्याग व तपस्या से सींचा : अनूप

बिंदकी, खागा, अयाह शाह व जहानाबाद विधानसभा में हुआ भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिंदकी, खागा, अयाह शाह के साथ ही जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया। बिंदकी विधानसभा में मुख्य अतिथि भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने भाग लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा एक वटवृक्ष के समान है, जिसे लाखों कार्यकर्ताओं ने अपने हाड़-मांस की खाद और खून से सींचकर खड़ा किया है।श्री अवस्थी ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यह यात्रा केवल राजनीतिक बदलाव की नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, त्याग, तपस्या और बलिदान की अमिट कहानी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव, घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लें। उन्होंने बताया कि भाजपा की स्थापना वर्ष 1980 में अवश्य हुई थी, लेकिन इसकी वैचारिक और संगठनात्मक नींव स्वतंत्रता सेनानी डॉ. श्यामा

अयाह शाह में सम्मेलन को संबोधित करते करते विधायक विकास गुप्ता।

प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना के साथ ही रख दी थी। यह युगांतरकारी घटना भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाली सिद्ध हुई। बिंदकी सम्मेलन में विधायक जयकुमार सिंह जैकी, करण सिंह पटेल, वीके साहू, पुष्पराज पटेल, कुलदीप भदौरिया, प्रवीण कुमार सिंह मधुराज विश्वकर्मा सहित सभी मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। खागा विधानसभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रहे सामाजिक, आर्थिक बदलाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले माताओं-बहनों को चूल्हे के धूएं से परेशान होना पड़ता था लेकिन नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना संचालित करके निःशुल्क गैस कनेक्शन व सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में खागा विधायक कृष्णा पासवान सहित सभी मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर कस्बे में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्य अतिथिओं के साथ ही स्थानीय विधायक विकास गुप्ता ने केन्द्र व राज्य सरकारों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने जिले के सभी सक्रिय सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने के दिशा-निर्देश दिए गए। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र पटेल, बैजनाथ वर्मा सहित सभी मंडलों के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment