नवाब टैंक विद्युत सब स्टेशन का कार्य मई माह में पूरा होगा
सदर विधायक ने दोनो विद्युत उप केंद्रों का किया निरीक्षण
चिल्ला रोड और भूरागढ़ पावर स्टेशन को ओवरलोड से मिलेगी मुक्ति
बांदा, के एस दुबे । शहर के संकट मोचन विद्युत उपकेंद्र और नवाब टैंक विद्युत उपकेंद्र का सोमवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने निरीक्षण किया। दोनो ही विद्युत सब स्टेशनों को अप्रैल और मई माह में चालू कराए जाने की योजना है। विधायक ने कहा कि विद्युत सब स्टेशन चालू हो जाने से चिल्ला रोड और भूरागढ़ पावर स्टेशनों को ओवरलोड से निजात मिलेगी और भरपूर बिजली आपूर्ति हो सकेगी। सदर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को नगर में बिजनेश प्लान योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन संकट मोचन व नवाब टैंक विद्युत सब-स्टेशनों का निरीक्षण किया। सदर विधायक ने बताया कि पावर हाउसों के निर्माण से वर्तमान में ओवरलोड चिल्ला रोड उपकेन्द्र व भूरागढ़ उपकेन्द्र को विद्युत मांग के अधिभार से निजात मिल सकेगी। पूर्व में इन दोनों पावर हाउसों अत्याधिक ओवरलोडिंग होने के कारण नगरवासियों को विद्युत कटौती, लो-वोल्टेज एवं
![]() |
संकट मोचन मंदिर के सामने विद्युत उप केंद्र का निरीक्षण करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी। |
ब्रेक डाउन की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। वहां संकट मोचन पावर हाउस के निर्माण से शम्भू नगर, सर्वोदय नगर, जवाहर नगर, जरैली कोठी, संकट मोचन, केन रोड, डीएम कालोनी, बिजली खेडा, झील का पुरवा, किलेदार का पुरवा, खुटला मढियानाका, खिन्नीनाका, निम्नीपार आदि क्षेत्रों को विद्युत संकट से निजात मिलेगी। इसी तरह नवाब टैंक, अतर्रा रोड सबस्टेशन के निर्माण से अवन्ती नगर, अतर्रा रोड, अलीगंज, खूटी चैराहा, नवाब टैंक और ग्राम हटेटी पुरवा, गंछा, कहला, ग्योडीबाबा, बजरंग पुरवा, कैत का पुरवा, बीच का पुरवा प्रागी तालाब, तिन्दवारा, रेउना, बडोखर, भरखरी आदि गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि संकट मोचन विद्युत सब-स्टेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। इस सब स्टेशन को 25 अप्रैल तक आमजनमानस के लिये चालू कर लिया जायेगा। नवाब टैंक सब स्टेशन का कार्य 15 मई तक पूर्ण कर जल्द से जल्द जनता के लिये समर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि अंकित बासू, कार्यालय प्रभारी अनुरूद्ध त्रिपाठी दद्दा, अमरमणि त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा व अधीक्षण अभियन्ता सेकेंडरी, अधिशाषी अभियन्ता (सिविल), सहायक अभियन्ता (सिविल), अवर अभियन्ता (सिविल) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment