Pages

Thursday, May 1, 2025

बोलेरो ने ऑटो को मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोग घायल

बल्हौरा जा रहे थे रिश्तेदारी में दावत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के मऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। मऊ छीबों संपर्क मार्ग पर पीपरौंद मोड़ के पास करीब 12ः30 बजे एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बुलेरो भी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घायलों में शाहिद अली (18 वर्ष), नाजरा बानो (7 वर्ष), साबिर अली (13 वर्ष), नाजमा बानो (20 वर्ष) व 14 माह की बच्ची अलसिफा शामिल हैं। सभी को तत्काल मऊ सीएचसी में भर्ती कराया

मौके पर क्षतिग्रस्त ऑटो

गया। ऑटो मालिक मोहम्मद हनीफ ने बताया कि परिवार सहित बल्हौरा गांव में एक रिश्तेदार के यहां दावत में जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। मऊ क्राइम इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है।  


No comments:

Post a Comment