जमा बिल की रसीद प्राप्त कर आपूर्ति करें बहाल : जेई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 10, 2025

जमा बिल की रसीद प्राप्त कर आपूर्ति करें बहाल : जेई

आनलाइन प्रणाली के तहत काटे गए कनेक्शन

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के जिन उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगे हैं उनकी समस्या पैदा हो गई है। विभाग की ओर से इन मीटरों में बिल जमा न होने पर बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी और जिनका विद्युत बिल बकाया है, उनके कनेक्शन ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से काट दिए गए हैं। इसलिए यदि किसी उपभोक्ता की ओर से यह शिकायत प्राप्त होती है कि उनके परिसर में मीटर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है, तो संबंधित लाइनमैन यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता ने अपना बकाया बिल जमा कर दिया है या नहीं। बिल जमा होने की पुष्टि के लिए

बिल बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काटती विभागीय टीम।

उपभोक्ता से भुगतान की रसीद अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। बिना रसीद प्राप्त किए विद्युत आपूर्ति बहाल न की जाए। उपकेंद्र स्तर पर एक रजिस्टर उपलब्ध करा दिया गया है जिसमें बिल भुगतान की रसीद दर्ज की जाएगी। केवल रजिस्टर में विवरण दर्ज हो जाने के उपरांत ही आपूर्ति बहाल करने की अनुमति दी जाएगी। इस प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जाए ताकि अनाधिकृत आपूर्ति बहाली पर रोक लगाई जा सके और विभागीय कार्यवाही से बचा जा सके। किसी भी स्थिति में नियमों की अनदेखी न करें। जेई डीडी सोलंकी ने बताया कि यह प्रकिया तत्काल लागू की गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages