Pages

Thursday, May 1, 2025

मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाई आवाज

मुख्यमंत्री को भेजा 15 सूत्रीय मांग पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना देकर अपनी आवाज़ बुलंद किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों व समस्याओं के निराकरण की मांग किया। गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों व समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उप्र के बैनर तले जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अगुवाई में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में एक दिनी धरना दिया। जिसमें अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर शिक्षक मुखर रहे। इस दौरान शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर मांगो को पूरी किये जाने की मांग की। धरना के पश्चात शिक्षकों ने 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजकर निस्तारण किये जाने की मांग किया। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल करने, विभाग में 12 वर्ष एक ही पद पर कार्य करने के पश्चात पदोन्नाति का प्रावधान होने के बाद लागू नहीं किया जा रहा जिसे लागू किये जाने, वेतन

कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते शिक्षक।

विसंगतियां दूर करने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण व अकांशी जनपदों के शिक्षकों को भी स्थानांतरण का लाभ दिलाये जाने, बीमा का लाभ व दिव्यांगों को वाहन भत्ता दिलाये जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही। इस मौके पर महामंत्री विजय त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार वर्मा, शशांक पटेल, अनुराग श्रीवास्तव, रागिनी, किरण देवी, शैलेन्द्र सिंह, अमित त्रिवेदी, दिनेश सिंह, शिवप्रकाश गौतम, धीरेंद्र सेंगर, अनुराग मिश्रा, राम बहादुर लाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, अरुण कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शैलेन्द्र उमराव, अनिल कुमार वर्मा, गोगेन्द्र कुमार, विवेक सचान, मीनाक्षी श्रीवास्तव, पंकज सिंह, मनोज प्रकाश, उमेश कुमार, मुनेश्वर चंद्र, दिनेश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment