आईएएसपी प्रोग्राम के लिए अनुराग चयनित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

आईएएसपी प्रोग्राम के लिए अनुराग चयनित

इसरो के युविका कार्यक्रम में भी हो चुके हैं चयनित 

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के विजयनगर निवासी अनुराग कुमार मिश्रा का चयन नासा के समर्थन से आयोजित कार्यक्रम आईएएसपी (इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम) के लिए किया गया। अनुराग कुमार मिश्रा ने बताया कि आईएएसपी प्रोग्राम अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सहयोग से अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी ऐक्सा एयरोस्पेस द्वारा आयोजित किया जाता है। यह कंपनी अंतरिक्ष अन्वेषण, स्वास्थ्य सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। आईएएसपी एक शैक्षिक कार्यक्रम है जो छात्रों को एअरो स्पेस और स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को रॉकेट डिजाइन, रोबोटिक मिशन, सिमुलेशन और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से वास्तविक अंतरिक्ष मिशन का अनुभव प्रदान करना है इसके अंतर्गत नासा इंजीनियरों और वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण,

आईएएसपी प्रोग्राम में चयनित अनुराग।

रॉकेट या रोवर डिजाइन करना, मिशन प्लानिंग और प्रस्तुति, नेतृत्व और टीमवर्क विकास किया जाता है। कार्यक्रम में 12 से 25 वर्ष के छात्र प्रतिभाग करते हैं। अनुराग ने बताया कि आईएएसपी प्रोग्राम हेतु नवंबर माह में आवेदन किया गया था। आवेदन के पश्चात अंतरिक्ष मिशन से संबंधित नवाचार प्रस्तुत किए गए। फिर साक्षात्कार के पश्चात इसमें चयन किया गया। अनुराग ने बताया कि विभिन्न देशों के कुल 1600 प्रतिभागियों में से 50 छात्रों का चयन आईएएसपी प्रोग्राम के लिए किया गया जिसमें भारत से केवल एक छात्र का चयन किया गया। अनुराग के पिता डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र ने आईएएसपी कार्यक्रम हेतु अनुराग का चयन होने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी इसरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम युविका में भी अनुराग द्वारा प्रतिभाग किया जा चुका है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages