न्यायालय के स्टे आर्डर की अवहेलना किए जाने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

न्यायालय के स्टे आर्डर की अवहेलना किए जाने का आरोप

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर शहर के छोटी बाजार मुहल्ले में बनी पुरानी दुकानों का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन होने व स्टे आर्डर के बावजूद विपक्षीगणों द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने का आरोप लगाया गया। बार ने मांग किया कि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बार के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे व महामंत्री जितेन्द्र सिंह गौर की अगुवई में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके साथी अधिवक्ता शाहिद अख्तर पुत्र स्व0 मोहम्मद अख्तर निवासी मोहल्ला छोटी बाजार के मकान के सहन के सामने उत्तर दिशा में चार दुकाने पुरानी बनी हुई है। दुकानात का मुकदमा न्यायालय सिविल जज सी0डि0 प्रथम में विचाराधीन है। यथास्थिति का प्रतिवादी के खिलाफ स्टे पारित है। इसके बावजूद

डीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए खड़े अधिवक्ता। 

प्रतिवादीगण न्यायालय के पारित स्टे आर्डर का खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। बताया कि चालू माह से भूमाफिया उनके किराएदार शमीम अहमद व सगीर हसन को प्रताड़ित कर रहे हैं। जो बिल्कुल न्यायसंगत नहीं है। विपक्षीगण मो0 शकील उर्फ पप्पू व उनके भाई-भतीजों पर रोक लगाई जाए और मना किया जाए कि वह विवादित दुकानात का बैनामा या एकरारनामा किसी दीगर शख्स के नाम न करें। मांग किया कि यदि वह स्टे आर्डर की अवहेलना करें तो विपक्षीगणों के विरूद्ध गैंगेस्टर व गुण्डा एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर अधिवक्ताओं में शाहिद खान, मो0 फईम खान, जैनुल अब्बास, सैफ रिजवी, ज्ञानेन्द्र निषाद, सै0 फैजान अली, अंकित, जीशान अख्तर भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages