कांग्रेस में नया जोश- पंकज मिश्र बने जालौन के समन्वयक, चित्रकूट में खुशी की लहर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

कांग्रेस में नया जोश- पंकज मिश्र बने जालौन के समन्वयक, चित्रकूट में खुशी की लहर

बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन सृजन में उतरी कांग्रेस

पूर्व जिलाध्यक्ष को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बुंदेलखंड में बढ़ा उत्साह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कांग्रेस दिनो संगठन को बुनियादी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। अहमदाबाद में हाल ही में संपन्न अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विशेष अधिवेशन के बाद पार्टी ने संगठनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी ने बूथ से लेकर जिला कमेटियों तक नए सिरे से गठन के लिए जिम्मेदारियां बांटनी शुरू कर दी हैं। पूर्व सांसदों, विधायकों, प्रांतीय अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जनपदों का समन्वयक नियुक्त किया गया है। चित्रकूट कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र को इसी क्रम में जनपद जालौन का समन्वयक नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्वाचित सदस्य हैं और संगठन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में को-ऑर्डिनेटर की भूमिका में कार्यरत हैं। पंकज ने उत्तर प्रदेश सहित बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों में पार्टी के

चित्रकूट कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र

प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया है। इसके अलावा वे जम्मू-कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी नेशनल को-ऑर्डिनेटर के रूप में कांग्रेस संगठन चुनावों में जिला निर्वाचन अधिकारी (डीआरओ) की भूमिका निभा चुके हैं। नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए पंकज मिश्र ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसे वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उनकी इस नियुक्ति से चित्रकूट ही नहीं, पूरे बुंदेलखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, पूर्व अध्यक्ष बृजभाल सिंह, वरिष्ठ नेता माताबदल भारतीय, पूर्व प्रत्याशी संपत पाल, पीसीसी सदस्य निर्मला भारती, रंजीत सिंह, राजनारायण यादव, शगुफ्ता खातून, मेनका कोल, अरुण गुप्ता, रावेंद्र पटेल, शैलेंद्र पटेल सहित अन्य कांग्रेसजनों ने उन्हें बधाई दी व भरोसा जताया कि उनकी नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages