Pages

Thursday, May 1, 2025

आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार की शिकायत

केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को जांच का भेजा निर्देश 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में चल रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद मामला अब केंद्र सरकार तक पहुंच गया है। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा की शिकायत पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अवर सचिव जानकी विश्वनाथन ने 13 मई को प्रदेश के प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र में कहा कि आंगनबाड़ी सेवाएं एक केंद्र प्रायोजित योजना है और इसकी सेवा संबंधी जिम्मेदारी राज्य सरकार के अधीन आती है इसलिए राज्य सरकार इस मामले की जांच कर रिपोर्ट मंत्रालय और शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराए। ज्ञात हो कि युवा विकास समिति के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में मेरिट और नियमों को दरकिनार कर अपात्र अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने मांग की थी कि जांच जिला स्तर पर न होकर शासन स्तर पर कराई जाए ताकि दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष कार्रवाई हो सके।


No comments:

Post a Comment