Pages

Friday, May 2, 2025

आरोग्य वाटिका में होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र  फजलगंज में सुगंधीय एवं औषधीय  पौधों का संग्रह आरोग्य वाटिका के रूप में निर्मित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आरोग्य वाटिका के वृक्षारोपण का कार्यक्रम शनिवार को किया जाएगा जिसका उद्घाटन अरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं सदस्य, सलाहकार परिषद आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया जाएगा। सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र विस्तार


इकाई के सहायक निदेशक डॉक्टर भक्ति विजय शुक्ला ने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन में पर्यावरण व आरोग्यता के लिये अति महत्वपूर्ण है  कुछ पौधों में औषधीय व सुगंधीय गुण होते है जो मानव की आरोग्यता के लिए आवश्यक भी होते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अरविंद दीक्षित, पूर्व कुलपति, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय, आगरा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ बी यन आचार्य, प्रांतीय अध्यक्ष, आरोग्य भारती कानपुर प्रान्त होंगे।

No comments:

Post a Comment