Pages

Thursday, May 1, 2025

सपाइयों ने किया प्रदर्शन, कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया

राज्यसभा सांसद को मिल रही जानमाल की धमकी, हो रहे हमले

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर ठोस निर्णय लेने की मांग

बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अशोक स्तंभ तले प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। सपाइयों ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमले और जानमाल की धमकियां दी जा रही हैं। प्रशासन और शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे यह प्रतीत होता है कि अराजकतत्वों को खुली छूट दे रखी गई है। बबेरू विधानसभा से सपा विधायक विशंभर सिंह यादव और जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी सोमवार को अशोक स्तंभ तले एकत्र हुए। कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक विशंभर सिंह यादव व जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था

अशोक स्तंभ तिराहे पर एकजुट सपाई और विधायक।

दुरुस्त नहीं है। अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को करणी सेना की ओर से लगातार जानमाल की धमकी दी जा रही है। उनके आवास पर भी हमला किया गया। 27 अप्रैल को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में सांसद के काफिले पर करणी सेना ने हमला किया। शासन-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्पष्ट होता है कि इन्हें सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। पीडीए समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस कृत्य पर कोई कार्रवाई शासन और प्रशासन की ओर से न किया जाना सोंचनीच विषय है। सपाइयों ने राष्ट्रपति से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने के लिए ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की। इस दौरान जिला महासचिव एजाज खान,जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर, अशोक सिंह गौर, दिगंबर राजपूत, किरन वर्मा, चंद्रजीत यादव, अर्चना सिंह पटेल, दिवाकर के अलावा सैकड़ों की संख्या में सपाई मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment