बांदा, के एस दुबे : शहर के जेल तिराहे पर रविवार की शाम को अचानक जाम लग गया। केवटरा तिराहे से लेकर केन नदी पुल तक और जेल तिराहे से लेकर अशोक स्तंभ तिराहे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस
ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। टीआई संजय मिश्रा ने बताया कि सहालग की वजह से शाम के समय जाम लग गया था। मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाते हुए यातायात बहाल कराया गया।


No comments:
Post a Comment