सीडीओ ने जिला पोषण समिति व कन्वर्जेंस विभागों की ली समीक्षा बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

सीडीओ ने जिला पोषण समिति व कन्वर्जेंस विभागों की ली समीक्षा बैठक

एनआरसी में संदर्भित का डाटा ठीक न होने पर सुपरवाइजरों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, केन्द्रों पर निर्मित किए जाने वाले पेयजल की सुविधा, केंद्रों पर निर्मित किए जाने वाले बेबी फ्रेंडली शौचालय, पोषाहार वितरण एवं गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण, एनाआरसी में बच्चों के भर्ती, पोषण ट्रैकर के अंतर्गत आधार, गृह भ्रमण एवं बच्चों के वजन फीडिंग, हॉट कुक्ड मील योजना, ई-कवच रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। 

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक लेते सीडीओ पवन कुमार मीना।

समीक्षा के दौरान अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में संदर्भित का डेटा ठीक नहीं (कम) होने पर सुपरवाइजर बहुआ, असोथर, देवमई, खजुहा, धाता, अमौली से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित सीडीपीओ को दिए। साथ ही कहा कि एनआरसी से डिस्चार्ज बच्चों का निरंतर फॉलोअप लिया जाय और अगली बैठक में अद्यतन रिपोर्ट से अवगत भी कराए। ई-कवच पोर्टल पर बच्चों की स्क्रीनिंग का प्रतिशत माह मार्च से 50 प्रतिशत से कम है, का स्पष्टीकरण संबंधित एमवाईसी से लेने के निर्देश संबंधित को दिए और कहा कि स्वास्थ्य समिति की बैठक में अपना स्पष्टीकरण लेकर उपस्थित हो। नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण करा लिया जाय। सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उनके कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करे और निगरानी बनाए रखे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी करे। बीएचएनडी सत्र में महिलाओं, बच्चों, किशोरियों की स्वास्थ्य संबंधी सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से एमसीपी कार्ड वजन, लंबाई अवश्य अंकित कराए। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषाहार वितरण किया जाय। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराया जाय। महिलाओं, किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करे। मैम/सैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार लाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य होना है जिन ब्लाकों का स्टीमेट प्रक्रिया/कार्य शुरू नहीं किया गया है उसको जल्द से जल्द पूरा कराते हुए निर्माण कार्य शुरू किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेबी फ्रेंडली शौचालय, यूरिनल का कार्य शेष रह है एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता आरईएस, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages