बांदा, के एस दुबे । यातायात जागरूकता अभियान के तहत एएसपी शिवराज चौहान ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की। शुक्रवार को एएसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप के साथ पुलिस कार्यालय गेट पर ही कार्यालय आने वाले पुलिस कर्मियों को चेक किया, जो भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट दो पहिया वाहन से कार्यालय आए, उन सभी के चालान के लिए यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया। एएसपी ने पुलिस
![]() |
| बाइक सवार पुलिस कर्मी को रोकते एएसपी शिवराज। |
कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लिए जागरुक कर रही है। ऐसे में सभी पुलिस कर्मियों का यह नैतिक दायित्व भी है कि वह यातायात नियमों का पालन कर एक उदाहरण प्रस्तुत करें ।

No comments:
Post a Comment