पीएचडी मानद उपाधि से सम्मानित हुए डा. सत्येन्द्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

पीएचडी मानद उपाधि से सम्मानित हुए डा. सत्येन्द्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के चित्रांशनगर मुहल्ला निवासी डॉ. सत्येन्द्र पटेल प्रखर को आपदा प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने पर महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश में आयोजित छठवें अंतर्राष्ट्रीय समारोह में दि अमेरिकन यूनिवर्सिटी (यूएसए) द्वारा पीएचडी मानद की डिग्री एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग प्रयागराज उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ एके वर्मा एवं द अमेरिकन यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ प्रोतिमा मधुकृष्णन के अलावा विशिष्ट अतिथि महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलाधिपति डॉ अनिल तिवारी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। सत्येन्द्र पटेल प्रखर अब तक हिंदी साहित्य की विविध विधाओं पर 25 पुस्तकों की रचना कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। राज्य आपदा प्रबंध

डा0 सत्येन्द्र पटेल प्रखर।

प्राधिकरण से प्रशिक्षित होकर विगत 13 वर्षों से अधिक सरकारी, कार्यक्रमों में आपदा के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अपनी महती भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही बृजरानी पटेल विद्यापीठ के प्रबंधक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र और प्रकाश सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी में सचिव के रूप में समाजसेवा करते हुए सरदार पटेल शोध संस्थान की स्थापना की। जिसके अंतर्गत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जनसेवा से जुड़े महापुरुषों पर शोध कार्य करके उनकी, जीवनी, कृतित्व एवं व्यक्तित्व से आम जनमानस को जागृत एवं प्रेरित करने के अभियान को अपने गीतों के माध्यम से चलाते हुए अपना सतत योगदान प्रदान कर रहे हैं। सत्येन्द्र पटेल प्रखर के जीवन, साहित्यिक संसार से जुड़ी विषय वस्तु पर लखनऊ विश्वविद्यालय के शोधार्थी अर्श कुमार लघु शोध कार्य कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages