Pages

Tuesday, November 11, 2025

कोठिलिहाई में मिशन शक्ति 5 और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ

सामाजिक चेतना को नई दिशा 

स्वास्थ्य व शिक्षा पर केंद्रित विशेष अभियान 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ग्राम पंचायत कोठिलिहाई के कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग और मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने मिशन शक्ति 5.0 एवं 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए और माहवारी से जुड़ी सामाजिक झिझक को दूर करने तथा स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे महिला और पुरुष दोनों को समान रूप से समझने और स्वीकारने की आवश्यकता है।

बच्चों को सेनेटरी नैपकिन वितरित करते अधिकारीगण


सभा में उपस्थित महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। बाल विवाह जैसी कुप्रथा के कारणों और उसके सामाजिक दुष्प्रभावों पर भी जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सामूहिक सहयोग और जनभागीदारी की अपील की। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विद्यालय के सामने बने कच्चे संपर्क मार्ग की समस्या पर संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिया कि राजस्व टीम से पैमाइश कराकर मार्ग निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए, ताकि आवागमन में आने वाली कठिनाई दूर हो सके।


No comments:

Post a Comment