Pages

Thursday, November 13, 2025

अभ्युदय कोचिंग हॉल में डीएम का विजन- अब हर छात्र बनेगा सिविल सर्विसेज का सिपाही

डीएम ने किया निरीक्षण 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने मंगलवार को राजकीय पुस्तकालय व नवनिर्मित अभ्युदय कोचिंग हॉल का औचक निरीक्षण कर शिक्षा और प्रशासनिक सुधारों का नया अध्याय खोल दिया। करीब 31.88 लाख रुपये की लागत से नीति आयोग की योजना के तहत बने इस अत्याधुनिक हॉल में स्मार्ट टेलीविजन और नवीन फर्नीचर की व्यवस्था देखकर डीएम ने संतोष जताया। कोचिंग में पढ़ रहे विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान छात्र दीपक ने सिविल सर्विसेज की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट पर सवाल पूछा, जिस पर डीएम ने प्रेरक जवाब देते हुए कहा कि तैयारी के साथ-साथ जिम्मेदारी की समझ भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने छात्रों को दैनिक अखबार पढ़ने, उनके

 अभ्युदय कोचिंग हॉल में डीएम का विजन- अब हर छात्र बनेगा सिविल सर्विसेज का सिपाही 

आधिकारिक पेज को फॉलो करने और अपने ऑनलाइन साक्षात्कार से भी प्रेरणा लेने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम, पुस्तकों की इश्यू-रिटर्न मशीन और 24 एंटीथेस्ट टैब की कार्यप्रणाली देखी। विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुस्तकालय की दो मंजिला विस्तार योजना पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। परिसर को और सुगम बनाने, जलनिकासी और पहुंच मार्ग निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गए। सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील पाए गए, जबकि शौचालयों की सफाई को लेकर सख्त चेतावनी दी गई। डीएम ने कहा कि पुस्तकालय अब सिर्फ भवन नहीं, बल्कि ज्ञान, तकनीक और प्रेरणा का संगम बनेगा।


No comments:

Post a Comment