Pages

Thursday, November 13, 2025

ऐरायां ब्लाक में सीआरपी ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

बीडीओ ने समूह मजबूतीकरण व योजनाओं की दी जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । ब्रूक इंडिया नई दिल्ली के सहयोग से अश्व कल्याण परियोजना के अंतर्गत विकास खंड ऐरायां में कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन सीआरपी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें चार सामुदायिक समितियों के सीआरपी ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी ऐरायां अशोक कुमार ने समूह मजबूतीकरण एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्रम विभाग के सुनील कुमार ने लेबर कार्ड से मिलने वाली योजनाओं के बारे में

सीआरपी ट्रेनिंग में भाग लेते समूह।

जानकारी दी। परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार ने सीआरपी की क्या जिम्मेदारी होती है यह चार्ट के माध्यम से बताया। इतना ही नहीं अपने पशु को स्वस्थ्य पशु कैसे रखे एवं रख-रखाव पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिसमें पशु को संतुलित पशु आहार नियमित खिलाने पर जानकारी दी और पशु की नियमित साफ़ सफाई व पशु के सही इलाज पर जानकारी दी। इस मौके पर ऊषा अवस्थी, नंद किशोर, बृजेश कुमार उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment