Pages

Monday, November 10, 2025

प्रधान ने घर पर पथराव व मारपीट करने की दी तहरीर

फतेहपुर, मो. शमशाद । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदौरपुर गांव की महिला प्रधान ने थाने में तहरीर देकर दबंगां द्वारा घर पर पथराव कर मारपीट करने व धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हरदौरपुर गांव निवासी एवं प्रधान प्रिन्सी सिंह पत्नी सत्येन्द्र सिंह ने कल्यानपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि आठ नवंबर को रात लगभग पौने ग्यारह बजे कल्यान सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह, सुरेन्द्र, राघवेन्द्र, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र पुत्र

प्रधान के घर पर किए गए पथराव का दृश्य।

यदुनाथ सिंह, गुड्डू सिंह पुत्र कल्यान सिंह, अभय सिंह पुत्र राघवेन्द्र घर के अंदर घुसकर आए और अभद्रता करने लगे। कपड़े फाड़ दिए और गाली-गलौज करने लगे। पति को मारने की धमकी भी दी। प्रधान ने तहरीर में बताया कि घर के दरवाजे तोड़कर पथराव भी किया है। उन्होने प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रधान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। 

No comments:

Post a Comment