Pages

Wednesday, November 19, 2025

स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में दो साप्ताहिक फिजियोथेरेपी कार्यशाला का हुआ आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दो साप्ताहिक फिजियोथेरेपी कार्यशाला के क्रम में बुधवार को मुख्य वक्ता डॉ. मनोज कुमार देशमुख लेक्चरर गवर्नमेन्ट फिजियोथेरेपी कालेज रायपुर छत्तीसगढ़ ने फिजियोथेरेप्यूटिक एप्रोचेस इन न्यूरो रिहैबिलिटेशन में प्रयोग होने वाले न्यूरो मेकैनिकस् विषय पर बताया कि यह तकनीकी सिद्धान्तों एवं तकनीकों पर केंद्रित है जो फिजियोथेरेपी में नवीनतम अनुसंधान और विकास को दर्शाता है। यह वर्कशाप नवीनतम न्यूरो मेकैनिकस् तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करता है जिससे फिजियोथेरेपिस्ट अपने मरीजों को बेहतर सेवायें प्रदान कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में विश्वविद्यालय के डीन प्रशासन डॉ. दिग्विजय शर्मा ने कहा कि न्यूरो रिहैबिलिटेशन से सम्बन्धित यह कार्यशाला


फिजियोथेरेपिस्टों को न्यूरो मेकैनिकस् की मूल बातों और इसके अनुप्रयोगों को समझने में मदद करता है तथा अपने व्यावसायिक कौशलों में सुधार करने और अपने कैरियर में आगे बढ़ने में मदद करता है। संस्थान की सहायक निदेशिका डॉ. हिना वैश्य ने कहा कि अद्भुत फिजियोथेरेपिस्ट बनने में वर्कशॉप प्रतिक्रियात्मक ज्ञान और हैंड्स-ऑन अनुभव प्रदान करेगा जो क्लिनिकल सेटिंग्स में सीधे लागू होगा। उन्होंने वर्कशॉप को छात्रों के पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने की आशा जताई जिससे उन्हें अद्भुत फिजियोथेरेपिस्ट बनने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक डॉ. चन्द्रशेखर कुमार (पीटी) डॉ. उमेश कुमार मौर्या (पीटी) अमिल अग्रवाल विनय कुमार शाह,खुशबू अंजुम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment