Pages

Thursday, November 13, 2025

मिशिका सुपर स्पेशलिटी ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

मरीजों को बेहतर उपचार की दी सलाह

फतेहपुर, मो. शमशाद । मिशिका सुपर स्पेशिलिटी डिफेंस कालोनी के डा० सुरेन्द्र पटेल निश्चेतना एवं किटिकल आईसीयू विशेषज्ञ व डा० प्रवीना पटेल चर्मरोग विशेषज्ञ ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में आए सभी सदस्यों व मरीजों की जांच की गयी। जांच के उपरान्त पाई जाने वाली बीमारियों के संबंध में बीमारी एवं उपचार यंथा अस्थमा, पेट की बीमारी, दमा, सुगर व दिमागी बुखार आदि के बारे में विधिवत रूप से अवगत कराया गया। मिशिका सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में आईसीयू एनआईसीयू डेन्टल न्यूरो सर्जरी, आर्था (हड्डी)

शिविर में मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक।

सर्जरी, डायलिसिस, कैसर ईएनटी लैप्रोस्कोपी व जनरल सर्जरी जैसे एपण्डित, गैस्ट्रो लैप्रोस्कोपिक आदि की सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाती है। यह अस्पताल एक किटीकल केयर सेंटर है। जहां पर आपका विश्वास हमार प्रयास चिकित्ता का आधार है। यहां पर वी केयर हेल्थ कार्ड भी बनाये जाते है। इस अवसर पर डा० सुरेन्द्र पटेल, डा० प्रपौना पटेल, डा० सदीप तोमर, डा० अंकित, ईएस बाजपेयी सीनियर मैनेजर, नर्सिंग स्टाफ शिवम गुप्ता व अन्य आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment