Pages

Monday, November 10, 2025

चित्रकूट में धान की बंपर पैदावार- डीएम ने खेत में काटी फसल, किसानों में उत्साह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सोमवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने तहसील कर्वी के ग्राम बनकट में किसान केशव प्रसाद के खेत में धान की क्रॉप कटिंग कराई। गाटा संख्या 246 के त्रिभुजाकार खेत से 21 किलो 700 ग्राम धान निकला, जिसने जिले की कृषि समृद्धि का नया पैमाना तय कर दिया। अपर सांख्यिकी अधिकारी के अनुसार जनपद का औसत उत्पादन 50.127 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर्ज हुआ है। इस मौके पर तहसीलदार चन्द्रकांत तिवारी, राजस्व

खेत में धान की क्रॉप कटिंग में मौजूद डीएम

निरीक्षक सुधीर सिंह, लेखपाल राजेश वर्मा और बीमा कंपनी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने और फसल बीमा का लाभ लेने की अपील की।


No comments:

Post a Comment